लखीमपुर खीरी की घटना में अब तक विपक्षियों का ही शोर सुनाई आ रहा था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने जो वीडियो देश के सामने लाया है, उसमें निश्चित ही एक चारपहिया वाहन आंदोलनरत किसानों को कुचलकर आगे निकल गई, किसान सहम गए। लेकिन इसके बाद की हकीकत जो अब तक नहीं बताई गई थी, उसके मुताबिक कुचलने वाले कार से भागते हुए आरोपियों को रोका गया, उसमें से चालक की हत्या कर दी गई।
इस पूरे मामले के बाद अब जाकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया लखीमपुर खीरी में जो वारदात हुई है, बेहद निंदनीय है, लेकिन सच अधूरा है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि यदि ‘कुचलने वाली कार में उनका बेटा आशीष होता, तो उसकी हत्या हो चुकी होती’। लेकिन वह सलामत है, तो वहीं उनके ड्रायवर की हत्या कर दी गई है।
जो सूचनाएं और जो वीडियो देखने को मिल रहे हैं गाड़ी के ड्राइवर की वहीं पर खींचकर हत्या की गई। अगर मेरा पुत्र चला रहा होता तो उसकी हत्या हो गई होती। वहां इस तरह हजारो की भीड़ में 10-12 लोग किसी पर गाड़ी चढ़ाकर निकल जाएंगे ऐसा संभव नहीं है: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी pic.twitter.com/I2IzZ9hRGX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि इसके बावजूद भी यदि जांच में उनके बेटे आशीष के होने के सबूत भी सामने आते हैं, तो तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई वारदात के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर इस्तीफा दिए जाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।
भले ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा अपने बेटे के मौके पर मौजूद होने की बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन यूपी पुलिस ने आशीष के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। अब देखने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले का पटाक्षेप किस तरह से होता है।