रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका, तो दूसरी तरफ प्रियंका वाड्रा के नाम पर जयघोष करते नजर आए। इस प्रदर्शन में महापौर एजाज ढ़ेबर सहित प्रदेश कांग्रेस और जिला कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए।
विदित है कि रविवार को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के आंदोलन के दौरान एक सायरन वाली जीप निकली, जिसने कई किसानों को कूचल दिया। इस हादसे में जहां 8 लोगों की मौत हो गई, तो आंदोलन में शामिल अन्य लोग बुरी तरह से सहम गए। इस बीच केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर आरोप लगा कि उसने जानबुझकर किसानों को कूचला है।
https://www.youtube.com/watch?v=Yg5Vs8at4YQ
इस पूरे मामले में आशीष मिश्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है, वहीं यूपी में अब भी विपक्षी दल के लोग विरोध में जुटे हुए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ जहां घटना को शर्मनाक बताया है, तो वहीं मृतक के परिजनों को नौकरी के साथ ही 45 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर दी है। उधर, पुलिस ने वाहन सवार को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस उद्वेलित है। यूपी में किसानों की मौत को लेकर आज राजधानी में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया, पुतला भी जलाया और खिलाफ में जमकर नारेबाजी करते रहे।