रायपुर। छत्तीसगढ़ में हर तरह के खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश की मंशा है कि प्रदेश में किसी भी खेल को कमतर ना माना जाए, बल्कि छत्तीसगढ़ से हर तरह के खेलों के खिलाड़ी देश के साथ ही विश्व में भी नाम रौशन करें। सीएम बघेल की मंशा को पूरी करने में ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा भी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते।
इसका ताजा उदाहरण शतरंज संघ को मान्यता प्रदान किए जाने के तौर पर सामने आया है। प्रदेश के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी रहे ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने छत्तीसगढ़ में शतरंज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शतरंज संघ को मान्यता प्रदान कर दी है। CGOA महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने संघ को मान्यता देते हुए हर्ष जाहिर किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए यह कदम सफल साबित होगा ।
CGOA महासचिव ने छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के अध्यक्ष विनोद राठी को ओलंपिक संघ कार्यालय में मान्यता प्रमाण पत्र सौंपा और उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
विदित है कि मुख्यमंत्री बघेल ने बीते दिनों प्रदेश के सभी खेल संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने खेल संघों की मांग के बिना ही प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सौगातें दे दी थी। इस पर CGOA महासचिव होरा ने कहा था कि ‘बिन मांगे मोती मिले’। इसके साथ ही होरा ने यह भी कहा था कि प्रदेश में ओलंपिक संघ खेल की प्रत्येक गतिविधियों के लिए सार्थक कदम बढ़ाता रहेगा, जिसमें शतरंज संघ को मान्यता प्रदान करना भी शामिल है।