लखनऊ। लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद गर्माता नजर आ रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति भी जोरों पर हैं। वहीँ राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद राहुल गांधी ने कहा है कि उनको अपनी गाड़ी से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिसके बाद सुरक्षा स्टाफ से उनकी हल्की नोकझोंक हुई। जिससे वह एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए, हालाकि आधे घंटे में ही राहुल लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
A 5-member Congress delegation led by Rahul Gandhi leaves for violence-hit Lakhimpur Kheri from Lucknow airport pic.twitter.com/8JKDieNVy9
— ANI (@ANI) October 6, 2021
बता दें कि राहुल ने कहा था कि वह अपनी गाड़ी से ही आगे जाना चाहते हैं, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जा रही थी। जिसे लेकर राहुल ने योगी सरकार पर निशाना साधा था कि यह कैसी परमिशन है? दरअसल, फोर्स का कहना है कि लखीमपुर जाने के लिए प्रशासन ने जो एस्कोर्ट और रास्ता तय किया है उससे ही जाना होगा। लेकिन राहुल इसपर राजी नहीं थे। हल्की नोकझोंक के बाद राहुल लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
ALSO READ : राहुल-प्रियंका और CM बघेल समेत ये लोग जायेंगे लखीमपुर खीरी, योगी सरकार ने दी अनुमति
देखें वीडियो
#WATCH | At Lucknow airport, Congress leader Rahul Gandhi says, "What kind of permission I have been granted by UP Govt? These people are not letting me go out of the airport."
Gandhi is leading a Congress delegation to violence-hit Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/Wfxzgh3sec
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2021