रायपुर। सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट परिसर में नवनिर्मित पुरखा उद्यान में परिजनों ने अपने दिवंगत पूर्वजों की स्मृति में पूरे पितर श्राद्ध तिथि में पौधा लगाया कोरोना महामारी में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार जनों को खोया है वर्षों से सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट में मृत्यु संस्कार अंतर्गत शवदाह एवं मृतकों को दफनाने( मिट्टी देने) की प्रक्रिया किया जा रहा है। बहुत से परिवार जनों ने कोरोना महामारी के चलते अपने मृतक परिजनों का विधिवत मृत्यु संस्कार भी नहीं कर पाए है इस बात की पीड़ा सभी को है समिति ने यह निर्णय लिया कि ज्ञात अज्ञात सभी मृतकों के आत्मा को शांति मिले इस हेतु शांति हवन पूजन का कार्यक्रम प्रथम बार मुक्तिधाम परिसर के पुरखा गार्डन में प्रातः 8:00 बजे समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ,गोवर्धन झंवर ,नारायण साहू, धन्नू लाल देवांगन ,नरसिंह यादव ,अमित नागरची, राजू यादव ,श्रीमती उषा सिंह , प्रेम बाई कोसरिया ,हर्षित झंवर आदि ने पुण्य आत्माओं की शांति हेतु हवन में आहुति दी । मंत्रोउच्चारण के साथ विधि विधान से समस्त हवन पूजन के कार्यक्रम को पंडित यशवंत शुक्ला ने संपन्न कराया समिति ने यह भी निर्णय संकल्प लिया है कि प्रतिवर्ष सर्व पितृमोक्ष अमावस्या के दिन दिवंगत आत्मा की शांति हेतु हवन पूजन कराया जाएगा।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि श्मशान घाट विकास समिति के आह्वान पर पृत श्राद्ध पक्ष की प्रथम दिवस से सर्व पितृमोक्ष अमावस्या तक अपने पितरों की स्मृति में पेड़ पौधे लगाए गए हैं नारायण साहू ने अपने पिता राम किसून साहू( संरक्षक) की स्मृति में परिजात का और संतोष साहू ने माता रंभा बाई साहू की स्मृति में नीम और कर्ण का पौधा लगाया,, विजय ठाकुर ने अपने पिता दीनदयाल ठाकुर एवं माता देवला देवी ठाकुर की स्मृति में महुआ तथा साजा का पौधा लगाएं । पी एल यदु ने अपने पिता रामु प्रसाद यादव तथा अपनी माता सोनमती यदु और अपने लघु भ्राता ललित कुमार यदु एवं बहन गंगा की स्मृति में आम पीपल के पौधे लगाए समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव और उनकी पत्नी संगीता यादव ने अपने दादा स्वर्गीय सुखरू राम यादव एवं पिता स्वर्गीय बंसी लाल यादव तथा पूर्वजों की स्मृति में बेल, आम ,बादाम, भुई नीम का पौधा लगाया। धन्नू लाल देवांगन ने अपने पिता स्वर्गीय घोंडू राम देवांगन की स्मृति में आम और बेल का पौधा लगाया। सियाराम साहू और उनकी धर्मपत्नी राधिका साहू ने दादा फागू राम साहू और पिता जगमोहन साहू की स्मृति में आम के 2 पेड़ लगाए।
शशि कला शुक्ला ने अपने स्वर्गीय पति दिनेश शुक्ला की स्मृति में दसमत और डगर फूल का पौधा लगाया, राजेंद्र राजा धनगर ने अपने पिता स्वर्गीय कुंज लाल धनगर दादा स्व. भूवन लाल धनगर की स्मृति में बरगद का पेड़ लगाया। मुस्ताक खान ने अपने मरहूम पिता मोहम्मद रशीद की याद में नीलगिरी तथा श्रीमती हजरत तरन्नुम ने अपनी मरहूम सास जैनब बी की स्मृति में शहतूत का पौधा लगाया ।गोवर्धन झंवर ने अपनी माता सुशीला झंवर की स्मृति में चंपा तथा श्रीमती रेखा झंवर ने ससुर नारायण दास झंवर की स्मृति में चमेली का पौधा और पोते हर्षित झंवर ने तुलसी का पौधा लगाया ।