राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (RJD Leader Shivanand Tiwari) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं। वैशाली के हाजीपुर कार्यालय पहुंचे राजद नेता ने कहा कि जब उन्होंने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्तेमाल किया था तो उन्हें रोक दिया गया था। इसलिए उन्हें निष्कासित करने की जरूरत ही कहां है, वे तो स्वत: निष्कासित हो चुके हैं। उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर सुना दिया।
तेजप्रताप यादव जी पार्टी में हैं हीं कहां
शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्होंने जो संगठन बनाया है। इसमें लालटेन का इस्तेमाल किया था। लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। तेजप्रताप ने स्वयं भी कहा कि उन्हें सिंबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है। तेजप्रताप के बयानों की बाबत उन्होंने कहा कि तेजप्रताप पार्टी में हैं ही कहां। लालू प्रसाद ने तो स्वयं ही बंधक बनाने की बात से इनकार कर दिया था।