एक ओर जहां देश में आज से शारदीय नवरात्र मनाए जाने की तैयारी हो रही है, तो इस पावन अवसर पर आतंकियों ने एक बार फिर अपनी हैवानियत का परिचय दिया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें प्रिंसिपल सतिंदर कौर और एक शिक्षक की मौत हो गई। पिछले 5 दिनों में टारगेटिड किलिंग की 7वीं घटना है।
Jammu and Kashmir | Firing incident reported in Eidgah area of Srinagar; Details awaited
— ANI (@ANI) October 7, 2021
मिल रही जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। एक दिन पहले घाटी में कश्मीरी पंडित को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी, तो अब एक स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर के संगम स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को गोली मार दी गई है।
आतंकियों के हटने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। दोनों ने गोली लगने की वजह से पहले ही दम तोड़ दिया था।
गनीमत बच्चे नहीं थे
स्कूल की प्राचार्या और शिक्षक पर हमले के पीछे वजह केवल दहशत फैलाना ही था। गनीमत यह थी कि इन आतंकियों ने बच्चों को टारगेट नहीं किया। हालांकि बात यह भी सामने आई है कि उस वक्त स्कूल में बच्चे नहीं थे। यदि होते तो आतंकियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता था।