रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से अपने निवास पर चर्चा की। आज देश के एकमात्र कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री बघेल इस मंदिर का लोकार्पण कर प्रदेश की जनता को सौंपेंगे। इससे पहले पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। सीएम बघेल ने कहा कि राम के नाम पर भाजपा वोट तो मांगती आई है, लेकिन इन 15 सालों में भगवान श्रीराम की माता कौशल्या के मंदिर के बारे में कभी नहीं सोच पाई। सीएम ने कहा कि ये 15 साल भाजपा ने व्यर्थ गंवा दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=zEyMl-igyic
वहीं सीएम बघेल ने कवर्धा में मचे कोहराम को लेकर कहा कि विवाद मामूली था, जिसे बढ़ावा दिया गया है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है। जो विवाद था, उसे आराम से सुलझाया जा सकता था, लेकिन चिंगारी में घी डालकर उसे भड़काया गया है। जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उनका पता लगाया जाएगा और निश्चित तौर पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जनप्रतिनिधियों को नहीं मिलने देने के सवाल पर भड़कते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जब धारा 144 लागू है, तो उसका पालन हर किसी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे भी लखनऊ में रोका गया था और धारा 144 लागू होने का हवाला दिया गया था। सीएम बघेल ने कहा कि आप ज्ञापन दें, मिलें, किसी तरह की रोक नहीं है, लेकिन यदि व्यवस्था बिगड़ती है, तो माफ नहीं किया जा सकता।
https://www.youtube.com/watch?v=hlaFZ6BkFhw
भगवान श्रीराम, छग में भांजा राम
सीएम बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ है, भगवान श्रीराम का ननिहाल है। यहां कि पुरातन परंपरा है कि भांजे को भगवान की तरह पूजा जाता है, उसके पांव पखारे जाते हैं। भगवान श्रीराम भाजपाईयों के लिए राजनीतिक राम हो सकते हैं, वोट के लिए राम हो सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए वे भांजा राम हैं। उनका वही आदर और सत्कार होता रहेगा, जैसा भांजा का हर ननिहाल में होता है।