रायपुर। देश में एकमात्र कौशल्या माता मंदिर को आज पूरी तरह सुसज्जित कर लोकार्पित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने तमाम मंत्रियों और अफसरों के साथ चंद्रखुरी स्थित कौशल्या माता के मंदिर का लोकार्पण करने के लिए चंद्रखुरी पुलिस अकादमी परिसर पहुंच चुके हैं, जहां से वर्चुअल लोकार्पण किया गया है।
भगवान श्रीराम के ननिहाल के तौर पर छत्तीसगढ़ को पहचान मिली हुई है। तो भगवान श्रीराम को छत्तीसगढ़ में भांजा राम कहकर पुकारा जाता है। भगवान राम ने अपने वनवास काल के 14 में 10 साल छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में गुजारा था।
उनके पदचिन्हों को रेखांकित करते हुए प्रदेश में 75 ऐसी जगहों को चिन्हांकित किया गया है, जहां पर भगवान श्रीराम ने समय गुजारा था। प्रथम चरण में माता कौशल्या धाम को संवारने का काम पूरा हो चुका है। इस स्थान को भव्य बनाने के लिए सरकार ने काफी धन और मेहनत किया है, नतीजतन आज माता कौशल्या का धाम संवरकर तैयार हो चुका है।
प्रदेश के लोगों के लिए यह ऐतिहासिक होगा कि पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा स्थान है, जहां पर माता कौशल्या का मंदिर है। यहां तक कि अयोध्या में माता कौशल्या के नाम पर एक शिलालेख तक नहीं है।