राजिम। ऑनलाइन ठगी के माध्यम से शिक्षिका के खाते से रुपए चुराने वाले शातिर गैंग को राजिम पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। राजिम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार शातिर ठगों को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा द्वारा साइबर क्राइम के उपर उचित कार्यवाही हेतु निर्देश के परिपालन में जिले की पुलिस कप्तान पारुल माथुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के नेतृत्व और साइबर सेल की मदद से इन आरोपियों को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 1 मई को आरोपियों द्वारा एक शिक्षिका के खाते से मोबीक्विक हाउसिंग डॉटकॉम वॉलेट आईडी अपने मोबाइल में बनाकर 72600 रुपए को अलग अलग खातों में ट्रांसफर किया था, आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को पहले कॉल कर अपने आप को स्टेट बैंक का अधिकारी बताया और फिर एटीएम बनवाने के नाम पर उससे ओटीपी नंबर लेकर खाते से 72600 रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया, प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने झारखंड के देवघर से समरुद्दीन अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, दिलकश अंसारी और समीना अंसारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 धारा 66 घ आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। घटना कूछ इस प्रकार है कि राजिम निवासी ममता ठाकुर के मोबाइल नंबर 7633975820 एवं 9903687212 पर दिनांक 01-05-2021 को कॉल करके अपने आपको भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी होना बताकर एटीएम बनवाने के लिए ओटीपी नंबर मांग कर प्रार्थीया के खाते से 72600 रूपये धोखा देकर आहरण कर लिया था । जिसकी रिपोर्ट थाना राजिम में अपराध क्रमांक 100/2021 धारा 420 भादवि एवं धारा 66 (घ) आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।