ड्रग केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है. इस बीच एनसीबी आर्यन खान को आर्थर जेल लेकर आई है. आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को क्रूज शिप ड्रग पार्टी मामले में मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब स्पेशल NDPS कोर्ट द्वारा की जाएगी. कोर्ट में सतीश मानेशिंदे ने आर्यन का पक्ष रखा था. उन्होंने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कोर्ट के फैसले के बाद जमानत की अर्जी दाखिल की थी.
Mumbai | NCB brings Aryan Khan and other accused in the cruise ship drug raid case to Arthur Jail pic.twitter.com/uow3Ukaj0Z
— ANI (@ANI) October 8, 2021
NCB ने आर्यन खान और 7 अन्य आरोपियों की 11 अक्टूबर तक कस्टडी की मांग कोर्ट से की थी. उनका कहना था कि इस मामले में NCB अभी भी कई जगहों पर छापे मार रही है और इसलिए इन आरोपियों का उनकी कस्टडी में होना जरूरी है. कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में NCB ऑफिस में ही रखा जाएगा, क्योंकि इस समय कोई भी जेल नए आरोपियों को नहीं लेगी.