नई दिल्ली। उत्तरी अफगानिस्तान में एक मस्जिद को निशाना बना कर किये गये विस्फोट में कम से कम 100 लोग हताहत हुए। तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोस्त मोहम्मद ओबादिया ने कहा कि इनमें से ज्यादातर लोग मारे गये हैं। शुक्रवार की साप्ताहिक नमाज के दौरान कुंदुज प्रांत में एक शिया मस्जिद में यह विस्फोट हुआ। सूचना और संस्कृति मंत्रालय के उप मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने घटना की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, “आज दोपहर में, राजधानी कुंदुज के खानाबाद बांदर इलाके में, हमारे शिया नागरिकों की एक मस्जिद को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे कई हमवतन शहीद और घायल हो गए।” एक स्थानीय व्यवसायी जलमई आलोकजई, जो यह जांचने के लिए अस्पताल पहुंचे कि डॉक्टरों को रक्तदान की आवश्यकता है या नहीं, ने इस घटना से जुड़े निर्मम दृश्यों का वर्णन किया।
#Afganistan: An explosive was set off by IS-K today among Shiite Muslim worshippers at a mosque in Kunduz, killing or wounding at least 100 people, a Taliban police official said.https://t.co/ur3alSow1U pic.twitter.com/mSHmmkYNNI
— POPULAR FRONT (@PopularFront_) October 8, 2021
सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीरों तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में मस्जिद में जगह-जगह लाशों का ढेर लगा हुआ है। आपको बता दें कि पिछले रविवार को काबुल में भी एक मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए थे।
https://twitter.com/bsarwary/status/1446437455318732814