नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आ रही है। सड़क सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की है। इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है।
ALSO READ : 7 साल की मासूम की रेप के बाद कर दी थी सिर कुचलकर हत्या, अब मिली मौत की सजा
जानकारी के मुताबिक कोहकामेटा थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान सड़क सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिससे एक जवान जख्मी हो गया। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की। नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है।
आईटीबीपी के जवानों ने बड़े के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद जवानों ने वाहन तैयार कर घटना स्थल के लिए भेजा। जिसके जरिए घायल जवान को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है। हालांकि जवान को गोली किस जगह पर लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।