कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। पार्टी नेताओं से मुलाकात और चर्चा के बाद पत्रकारवार्ता में गोहिल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। गोहिल ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी के साथ महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की सरकार है, आमजनता की नहीं है, आमजनता के लिए नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। गोहिल ने सबसे बड़ा आरोप यह लगाया है कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन इसके विपरीत 2 साल में 14 करोड़ नौकरियां कम हो गई हैं।
गोहिल ने हमला जारी रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने देश के किसानों को बर्बाद करने का ठेका लेकर रखा है, जबकि चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस देश में लोकतंत्र नही है? जब किसान आंदोलन करता है तो बीजेपी नेता का बेटा उस पर गाड़ी चलवा देता है।
गोहिल ने कहा कि हमारे बिहार रेजिमेंट के 20 जवान शहीद हो गए। वहीं जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की बात की जाती है, लेकिन वहां भी आतंकवादी स्कूल में घुसकर शिक्षकों को मार देते है। मोदी जी ने ऐसी कौन सी नीति अपनाई है,जिसमें जम्मू के लोग सुरक्षित नही है।