रायपुर। लगभग डेढ़ साल से पूरी तरह बंद ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों ने दिवाली के बाद ऑफलाइन क्लास लेने की तैयारी में है | रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर समेत सभी शहरों में अधिकांश सीबीएसई या अन्य बोर्ड के प्राइवेट स्कूल बंद हैं लेकिन अभी सरकारी स्कूल चल रहे हैं। देश में अगस्त में ही कोरोना संक्रमण की दर अधिकांश जिलों में घटकर 1 प्रतिशत से कम हो गई थी। शासन ने कुछ नियम-शर्तों के साथ अगस्त में ही स्कूल शुरू करने की अनुमति दे दी।
इसके तुरंत बाद सभी सरकारी स्कूल खुले और ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई, जो अब तक चल रही है। वहां छात्रों की उपस्थिति भी अच्छी है। लेकिन शहरों तथा ग्रामीण अंचल के अधिकांश निजी स्कूल नहीं खुले और वहां अब भी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। एक-दो स्कूलों ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कीं पर छात्र कम हैं और अधिकांश ऑनलाइन पढ़ाई ही कर रहे हैं।
लेकिन ज्यादातर स्कूल प्रबंधनों का मानना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के लिखने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्कूलों से लगाव भी कम हुआ है, इसलिए अब ऑफलाइन पढ़ाई जरूरी है। कुछ स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पहले ही तरह बस भी शुरू की जाएगी, ताकि बच्चों को आने-जाने में परेशानी न हो।
इन नियमो के तहत खुलेंगे स्कूल
जहा कोरोना की दर १ % से कम होगी
शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा जरूरी।
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा जरूरी।
क्लास में क्षमता से आधे छात्र हों, सर्दी-बुखार वाले बच्चों को स्कूल में अनुमति नहीं ।