रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चार नए जिलों का ऐलान किया है, जिसमें से ‘मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी—भरतपुर’ भी शामिल है। गौरेला—पेंड्रा—मारवाही की तर्ज पर ही यह संयुक्त जिला होगा। पर यह तय नहीं किया गया है कि जिला मुख्यालय इन तीनों में से किसे बनाया जाएगा। आज इसी बात की मांग लेकर चिरमिरी के सैकड़ों लोग पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे।
सीएम बघेल ने चिरमिरी से आए सैकड़ों लोगों का स्वागत किया। सीएम ने इस मौके पर तमाम लोगों के बीच खड़े होकर कहा कि सरकार ने ‘मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी—भरतपुर’ को संयुक्त रूप से जिला घोषित कर दिया है। अब इस जिले के लोगों को तय करना है कि वे अपने जिले को किस तरह से सजाना—संवारना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि तीनों विकासखंड के लोगों को आपस में समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।
बता दें कि चिरमिरी से पद यात्रा करते हुए प्रतिनिधि मंडल आज रायपुर पहुंचा। उन्होंने 26 सितम्बर को चिरमिरी से पदयात्रा प्रारंभ की थी, 14 दिनों में लगभग 350 किलोमीटर की पदयात्रा कर वे आज रायपुर पहुंचे हैं। प्रतिदिन वे लोग लगभग 23-24 किलोमीटर की यात्रा करते थे। प्रतिनिधि मण्डल ने नए जिले के गठन और जिले के नाम में चिरमिरी का नाम भी शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल और पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, चिरमिरी नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल भी उपस्थित थीं।