कोरोना की तीसरी लहर को लेकर छत्तीसगढ़ अब तक खैर मना रहा है। प्रदेश में तीसरी लहर को रोकने के लिए शासन ने वैक्सीनेशन को जारी रखा है, लेकिन प्रदेश में जिस तर्ज पर लापरवाही बरती जा रही है, उसे देखते हुए तीसरी लहर को रोक पाना असंभव प्रतीत होता है, पर यदि प्रदेश की जनता सतर्कता बरते तो संभव है, कि तीसरी लहर छत्तीसगढ़ को छू भी ना पाए।
इसी बीच एक बड़ी खबर राजधानी रायपुर से सटे प्रदेश के दुर्ग जिले से सामने आ रही है, जो अपने आप में होश फाख्ता करने वाली है। दरअसल, दुर्ग के मॉडल टाउन निवासी एक परिवार 7 अक्टूबर को महाराष्ट्र से लौटा है। लौटते ही उनके परिवार के दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जांच में 6 और 12 साल के दोनों बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
नए स्ट्रेन का संदेह
आर्थिक राजधानी मुंबई से लौटे इन दोनों बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नए स्ट्रेन का संदेह बढ़ गया है। CMHO दुर्ग डॉ. गंभीर सिंह का कहना है कि दोनों बच्चों का सैंपल नए स्ट्रेन की जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि बच्चों की स्थिति सामान्य है। रायपुर से रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
पूरा परिवार क्वारंटाइन
परिवार के दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिवार को क्ववारंटाइन कर दिया गया है। वहीं उन्हें सात दिनों तक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है, इस दौरान यदि परिवार के किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ती है, तो उसकी जांच की जाएगी और अस्पताल दाखिल किया जाएगा।