रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। सरकार ने शासकीय कार्यालय, स्कूलों के लिए अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है। राजपत्र में प्रकाशित अवकाशों की सूची के मुताबिक 14 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। इनके अलावे 4 अवकाश रविवार को पड़ने की वजह से उसे सूची में शामिल नहीं किया गया है। 20 सामान्य अवकाश होंगे। जबकि 7 सामान्य अवकाश रविवार को पड़ेंगे। यानी कुल सामान्य अवकाश 27 दिन का होगा। एक्क्षिक अवकाश 54 होंगे।
7 एकक्षिक अवकाश रविवार के दिन पड़ने की वजह से लिस्ट में अलग से शामिल है। छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना क्रमांक 20-25-56-पब एक, दिनांक 8 जून, 1957 के साथ पढ़ी गई परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इंन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट), 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन, यह घोषित करता है कि उक्त स्पष्टीकरण के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाशों में पहले से शामिल सभी रविवारों के अतिरिक्त निम्नलिखित अनुसूची में उल्लिखित दिन भी वर्ष 2022 के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश के दिन होंगे।