छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका स्थानीय युवाओं को मिलने जा रहा है। बस्तर संभाग में शामिल जिलों के अलग—अलग विभागों के लिए रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शासन की ओर से हरी झंडी दे दी गई है, जिसके बाद वित्त विभाग ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है। कुल 988 पदों के लिए सोमवार को आवश्यक बैठक बस्तर संभागायुक्त ने बुलाई है, जिसमें रिक्तियों की पूर्ति के लिए फैसला लिया जाएगा।
संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने इस विषय को लेकर बताया कि बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों के अलग—अलग विभागों में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं, जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी। बताया कि 988 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसमें सहायक ग्रेड—3 के 234 और भृत्य के 754 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
स्थानीयता को प्राथमिकता
बस्तर कमिश्नर चुरेन्द्र ने स्पष्ट कर दिया है कि निकलने वाली 988 पदों की भर्ती में स्थानीयता को आधार मानकर ही प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए नियोक्ता कार्यालयों को पूरी तैयारी के साथ 11 अक्टूबर दोपहर 3 बजे बैठक में शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है।
आयोजित की जाएगी परीक्षा
किसी भी कार्यालय चाहे शासकीय हो या फिर गैर शासकीय, दोनों ही जगहों पर भृत्य और सहायक ग्रेड—3 के कर्मचारी ही आधार होते हैं। इनके बगैर कार्यों के संपादन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा इन पदों को रिक्त रखा जाना उचित नहीं होता। बस्तर कमिश्नर चुरेन्द्र ने बताया कि इन पदों की पूर्ति के लिए विभागीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।