वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वाराणसी में आयोजित किसान न्याय रैली में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस के दोनों नेताओं ने भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शनलाभ लिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने भगवान काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक भी किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/DKLe3ghLXI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2021
बता दें कि आज वाराणसी में किसान न्याय रैली का आयोजन किया गया है। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। उन्हें सीतापुर स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया था। वहीं यूपी में हालात के मद्देनजर लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी तक धारा 144 लागू कर दिया गया था।
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा से मिलने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकलने दिया गया। लिहाजा सीएम बघेल ने करीब 3 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही धरना दिया, जिसके बाद वे रायपुर लौट आए थे।
https://www.youtube.com/watch?v=xNR_Y6Jgucg
इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद अब आज यूपी के वाराणसी में किसान न्याय रैली का आयोजन कांग्रेस ने किया है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। रैली में शामिल होने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंच चुके हैं।