रायपुर। पॉलीथिन मुक्ति हेतु अमलीडीह बाजार मेे ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर की जनजागरूकता रैली निकाली। जनसंर्पक अधिकारी शशीकांत यदु ने बताया कि ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा लगातार पॉलीथिन मुक्ति हेतु अभियान चलाया जा रहा है संस्था का यह अभियान तिन माह अक्टूबर, नंवबर, एवं दिसम्बर, तक जारी रहेगा इसके पश्चात नगर निगम के साथ मिलकर कार्यवाही प्रारंभ करेगी।
इसी कड़ी में संस्था के सदस्यों द्वारा अमलीडीह बाजार में जाकर पॉलीथिन मुक्ति हेतू जनजागरूकता रैली निकाली गई, इस रैली में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा स्थानीय पार्षद संध्या नानू ठाकुर एवं 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे, संस्था की इस रैली में जनजागरूकता नारे के साथ बाजार में आये खरीददारों को कपडे, एव कागज पेपर बैग का वितरण किया गया साथ ही ऑटो रिक्शा, ठेला, गुमटीयों, दुकानों एवं घरों में जाकर पॉलीथिन मुक्ति हेतु स्टीगर लगाये गये,संस्था के इस मुहीम में देवेन्द्र नगर कन्या महाविधालय की टीम भी शामील रही ग्रीन आर्मी की इस मुहीम को ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा खुब सराह गया एवं उन्होनें कहा कि पॉलीथिन मुक्ति हेतु अपने पुरे विधान सभा क्षेत्र में लोगों को ग्रीन आर्मी के साथ मिलकर जाकरूक करेंगे।
Contents
रायपुर। पॉलीथिन मुक्ति हेतु अमलीडीह बाजार मेे ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर की जनजागरूकता रैली निकाली। जनसंर्पक अधिकारी शशीकांत यदु ने बताया कि ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा लगातार पॉलीथिन मुक्ति हेतु अभियान चलाया जा रहा है संस्था का यह अभियान तिन माह अक्टूबर, नंवबर, एवं दिसम्बर, तक जारी रहेगा इसके पश्चात नगर निगम के साथ मिलकर कार्यवाही प्रारंभ करेगी।इसी कड़ी में संस्था के सदस्यों द्वारा अमलीडीह बाजार में जाकर पॉलीथिन मुक्ति हेतू जनजागरूकता रैली निकाली गई, इस रैली में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा स्थानीय पार्षद संध्या नानू ठाकुर एवं 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे, संस्था की इस रैली में जनजागरूकता नारे के साथ बाजार में आये खरीददारों को कपडे, एव कागज पेपर बैग का वितरण किया गया साथ ही ऑटो रिक्शा, ठेला, गुमटीयों, दुकानों एवं घरों में जाकर पॉलीथिन मुक्ति हेतु स्टीगर लगाये गये,संस्था के इस मुहीम में देवेन्द्र नगर कन्या महाविधालय की टीम भी शामील रही ग्रीन आर्मी की इस मुहीम को ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा खुब सराह गया एवं उन्होनें कहा कि पॉलीथिन मुक्ति हेतु अपने पुरे विधान सभा क्षेत्र में लोगों को ग्रीन आर्मी के साथ मिलकर जाकरूक करेंगे।संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा प्रत्येक शनिवार को बाजारों में जाकर इसी तरह पॉलीथिन मुक्ति हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा और यह मुहिम लगातार तिन माह अक्टूबर, नंवबर, एवं दिसम्बर, तक जारी रहेगा, इसके बाद संस्था इस मुहीम में नगर निगम के साथ मिलकर कार्य करेगी जब जक रायपुर शहर पॉलीथिन मुक्त न हो जाये। वर्तमान में पॉलीथिन बैग एक फैशन सा बन गया है, लोग खाली हाथ बाजारों में जाते है जिसके कारण दुकानदार को भी मजबुरन पॉलीथिन बैग में सामान देना पडता है। सिंगल युज प्लास्टीक पर्यावरण को प्रभावित कर ही रही है साथ में रायपुर शहर की नालीयां भी जाम हो रही है, जिसके कारण शहरवासीयों को मलेरिया एवं अन्य बिमारीयों का सामना करना पड रहा है।रायपुर शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने हेतु संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिये संस्था द्वारा पहले प्रेस कान्फ्रेंस, फिर 2 अक्टुबर को आजाद चौक से मोतीबाग पदयात्रा, जिसके पश्चात गोकुल नगर से संतोषी नगर जनजागरूकता रैली एवं वर्तमान में बाजारों में जागर प्रचार प्रसार कर रही है। संस्था की इस कार्यक्रम को रायपुर शहरवासीयों द्वारा भी खुब सराह जा रहा है। शहर वासीयों का कहना है सिंगल युज प्लास्टी पूर्ण रूप से बंद होना चाहीये किन्तु कडी कार्यवाही नही होने एवं जागरूकता की कमी के कारण पॉलीथिन बैग का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है। इसी कारण हमें विभिन्न गंभीर परिस्थतियों का सामना करना पड रहा है। संस्था इस कार्यक्रम में अपना गार्डन ग्रुप अध्यक्ष प्रकाश राव भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। संस्था का यह रैली अमलीडीह जोन अध्यक्ष गुरदीप टुटेजा, एन.आर. नायडू, रवि ठाकुर , एवं हरदीप कौर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ।