सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन का आज 79 वां जन्मदिन है। 78 साल के हो चुके अमिताभ आज भी करोड़ों लोगों की पहली पसंद हैं। आज भी बहुतेरे लोग सदी के इस महानायक की पुरानी फिल्मों को उतने ही चाव से देखते हैं, जैसा बीते जमाने में उनकी फिल्में धूम मचाया करती थीं। जिसकी वजह से उनके नाम और आवाज को भुनाने कंपनियों ने कभी समझौता नहीं किया।
माना जाता है कि अमिताभ जिस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं, उसकी मानो किस्मत ही खुल जाती है। हाल ही में अमिताभ को एक पान मसाला कंपनी ने हायर किया और कॉन्ट्रैक्ट साइन करा लिया था। जब पान मसाला के प्रमोशन का मामला सामने आया, तो अमिताभ के फैन्स भड़क उठे। इस बात का पता लगते ही अमिताभ ने उस पान मसाले का प्रमोशन करने से इंकार कर दिया। साथ ही अमिताभ ने कंपनी को प्रमोशन फीस भी लौटा दी है।
अमिताभ की ऑफिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक्टर जब इस ब्रांड से एसोसिएट हुए, तब उन्हें यह पता नहीं था कि यह सरोगेट एडवरटाइजिंग है। इसकी जानकारी लगते ही उन्होंने उस ब्रांड से प्रमोशन कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नेशनल एंटी- टोबैको ऑर्गेनाइजेशन (एनजीओ) ने भी हस्तक्षेप किया। NGO ने बिग बी को ऑफिशियल लेटर भेजा, जिसमें उनसे जल्द से जल्द इस ऐड कैंपेन को छोड़ने की मांग की गई।