दुर्ग। कहते हैं न कि हौसले बुलंद हों तो उम्र महज एक गिनती रह जाती है। इसी का जीता जागता उदाहरण हैं दुर्ग के 16 साल के गीतेश नायडू जिन्होंने खुद ही प्लेन और ड्रोन बनाया है।
ALSO READ : सुरक्षाबलों और आतंकियों में जबरदस्त मुठभेड़, पांच सैनिक शहीद, जंग अब भी जारी
दरअसल 2019 में उनकी स्कूल डीपीएस रिसाली मै एपीएल लैप की शुरुआत किया गया जहां उनकी मुलाकात पंकज सर हुई, उन्हीं से आगे रोबोटिक्स के बारे में जाना, पंकज सर के ही गाइडेंस से उन्होंने एरोप्लेन और ड्रोन बनाना सिखा।
ALSO READ: ‘जलसा’ से बाहर निकले अमिताभ, फैन्स का किया अभिवादन और कही यह बड़ी बात
गीतेश नायडू के सर पंकज यादव ने बताया कि नेहरू नगर में उनका लैब है और जो बच्चे रोबोटिक्स में रुचि रखते हैं उनको प्लेन, ड्रोन को बनाने से लेकर उड़ाने तक सब कुछ सिखाया जाता हैं, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जैसे इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर और सीएस इंजीनियर है वैसे ही ड्रोन इंजीनियर्स भी होंगे। वे हर संडे सुबह मैदान में आकर अपने दोस्त के साथ लाइन टेस्ट करते हैं। जिसमें अलग-अलग मॉडल के ड्रोन लाए जाते हैं, और उनका फ्लाइंग टेस्ट किया जाता है।
देखें वीडियो
CG NEWS : महज 16 साल की उम्र में बना दिया प्लेन और ड्रोन, देखें वीडियो pic.twitter.com/zLv3CUSnvD
— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) October 11, 2021
CG NEWS : महज 16 साल की उम्र में बना दिया प्लेन और ड्रोन, देखें वीडियो pic.twitter.com/lF3hS1jIx7
— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) October 11, 2021