आज के समय में दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook का इस्तेमाल कर रही है। जाहिर है आप भी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते होंगे और कभी-न-कभी आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठा होगा कि किस-किस ने आपकी Facebook Profile देखी है, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। हम आपको यहां एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप जान पाएंगे कि हाल ही में आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस-किस ने देखा है।
कौन देखता है आपकी Facebook Profile, ऐसे करें चेक
- आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल कौन-कौन देखता है, इसके लिए आप फेसबुक अकाउंट अपने पीसी और लैपटॉप पर ओपन करें
- फेसबुक पेज ओपन होने के बाद माउस से राइट क्लिक करें
- आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें
- नए पेज ओपन होने के बाद CTRL+F क्लिक करें
- कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आप BUDDY_ID एंटर करें
- इतना करने के बाद आपको BUDDY_ID के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी, उसको कॉप करें
- इसके बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें। यहां उस यूजर की आईडी ओपन होगी, जिसने हाल ही में आपकी फेसबुक प्रोफाइल देखीबता दें कि Facebook ने बीते वर्ष App Lock फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्राइवेट चैट को सुरक्षित रख सकेंगे। कोई भी यूजर्स की निजी चैट को नहीं पढ़ पाएगा। Facebook का App lock प्राइवेसी सेटिंग सेक्शन में स्थित है, जिसे यूजर सेटिंग में बदलाव करके इस्तेमाल में ला सकते हैं।