रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते 50 दिनों से नौकरी में वापस लिए जाने की मांग के लिए आंदोलन कर रहे एक कोरोना योद्धा को सांप ने काट लिया। जहरीले सांप के काटने की वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई है। उसकी बिगड़ती हालत के मद्देनजर तत्काल उसे मेकाहारा में दाखिल कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
विदित है कि देश के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना ने जब दस्तक दी, तो एक तूफान मच गया था। निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए आनन—फानन में भर्तियां शुरु कर दी गईं। अब जबकि सबकुछ सामान्य हो चुका है, तो उन सभी कर्मियों को सरकार ने भी सेवा से बाहर कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=JSBQgQXQL5g
कोरोना की विपत्ति काल में सरकार के साथ कदमताल करने वाले जिन लोगों को सेवा से बाहर किया गया है, बीते 50 दिनों से वे सभी राजधानी के बूढ़ा तालाब के पास धरना स्थल पर डेरा जमाए हुए हैं। उनकी मांग है कि जब उन्होंने विपत्ति के समय सरकार का साथ दिया है, तो उन्हें अब सरकार सेवा में बहाल करे।
जानकारी के मुताबिक बीती रात आंदोलनरत एक कोरोना योद्धा को जहरीले सांप ने काट लिया। उस समय धरना स्थल पर काफी लोग सोए हुए थे। मौजूद लोगों ने तत्काल उसे मेकाहारा में दाखिल किया, जहां पर उसका उपचार जारी है।