भाटापारा। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर से हत्या का मामला सामने आया है, यहाँ रोज रोज के मारपीट से तंग आकर मौसी ने देवर व उसके साथी के साथ मिलकर अपने शराबी भांजे की हत्या कर दी है। ग्रामीण पुलिस ने हत्या के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को खमरिया मिर्गी के मध्य रेलवे ट्रेक में सदर वार्ड निवासी मोहित कोशले की निर्वस्त्र अवस्था में लाश मिली थी। जिसके शार्ट पीएम के बाद हत्या की आशंका पर ग्रामीण पुलिस ने जांच की तो घटनास्थल से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक मोटरसायकल लावारिस हालत में मिला, जो खमरिया निवसी धीरज यादव का होने पर उसे व उसके साथी वासु कुर्रे को अर्जुनी शराब दुकान के पास से पकडकर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
मौसी के कहने पर पटक-पटक कर की हत्या
आरोपियों ने बताया कि मृतक मोहित शराब का आदि था और आये दिन अपनी मौसी लक्ष्मी से पैसे को लेकर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर लक्ष्मी के कहे अनुसार ही योजना बना कर मृतक को शराब पीने के बहाने से मोटरसायकल में बिठाया और मिर्गी खमरिया रेलवे ट्रेक के पास लेजाकर मारपीट की और पानी मे डूबा कर अधमरा कर दिया, फिर रेल की पटरी में ले जाकर पटक पटक कर उसकी हत्या कर दी। उक्त प्रकरण में ग्रामीण पुलिस ने तीनो आरोपी सदर वार्ड निवासी लक्ष्मी ,खमरिया निवासी धीरज यादव व सदर वार्ड निवासी वासु कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है।