Volkswagen Taigun Subscription Plan: भारत में वाहनों को किराए पर लेकर या कहें कि सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्रोग्राम के तहत लेकर इस्तेमाल करने का चलन जारी है, इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी हाल ही में लॉन्च की गई ताइगुन एसयूवी के लिए इस ऑफर की घोषणा की है। बता दें, कंपनी ने पिछले महीने ताइगुन (Taigun) एसयूवी को 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
कंपनी के आउटलेट्स पर होगी उपलब्ध
इस सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए फॉक्सवैगन Taigun का डायनेमिक लाइन (Dynamic Line) और परफॉर्मेंस लाइन (Performance Line) से जीटी प्लस मॉडल पेश करेगी। यह प्लान कंपनी के पहले चरण में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर और चेन्नई में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। फॉक्सवैगन ने पुष्टि की है, कि वाहनों को सब्सक्रिप्शन पैकेज के माध्यम से पेश किया जाएगा जिसमें सफेद नंबर प्लेट लगी होगी। वर्तमान में सात शहरों के 30 फॉक्सवैगन आउटलेट ताइगुन के लिए सदस्यता योजना पेश करेंगे।
अपग्रेड या वापस करने का भी मिलेगा विकल्प
सब्सक्रिप्शन मॉडल के माध्यम से, ग्राहक एक नई फॉक्सवैगन ताइगुन को मासिक किराये पर ले सकते हैं, जिसकी न्यूनतम दर 28,000 रुपये है। इस राशि में ओएआईएस (ओआरआईएक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा समर्थित फाइनेंस, मेंटनेंस और बीमा शामिल होगा। वहीं ग्राहक 24, 36 और 48 महीनों की अवधि के बीच अपनी सुविधा के अनुसार सदस्यता की अवधि चुन सकेंगे। इसके अलावा ग्राहकों के पास अपग्रेड करने या वापस करने का विकल्प भी होगा।
कंपनी की Subscription Plan पर राय
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, “ग्राहकों के लिए सुलभ होने के मुख्य उद्देश्य के साथ, हमने फॉक्सवैगन में अपनी ओमनी-चैनल मोबिलिटी पेशकश की दिशा में काम किया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके पसंदीदा स्वामित्व मॉडल का विकल्प प्रदान करना है जो उनकी जीवन शैली और आराम के अनुकूल हो।”