कवर्धा। 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के विजय की प्राप्ति के 50 वीं वर्षगांठ पर सैनिकों में सम्मान में निकाली गई मशाल रैली मंगलवार को कवर्धा पहुँची। यह विजय मशाल यात्रा 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में यात्रा करेगी । इस विजय मशाल को 1971 के युद्ध मे शामिल सैनिकों के घरों में ले जाया जाएगा ।
बता दें की 1971 के युद्ध मे छत्तीसगढ़ के 100 से अधिक सैनिकों ने हिस्सा लिया था। वर्ष 1971 के युद्ध मे भारतीय सैनिकों के शौर्य को याद करते हुए वर्ष 2020 में राष्ट्रीय स्मारक पर चार स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित किये गए थे जो विभिन्न दिशाओं में भारत मे यात्रा पर है। यह मशाल मंगलवार को जबलपुर से चील्फ़ी होते हुए कवर्धा पहुंचा जहाँ चील्फ़ी पहुचते ही पुलिस स्टाफ और प्रशासन के साथ आम नागरिकों ने स्वागत किया। जिसके बाद विजय मशाल को यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया ।
यब विजय मशाल यात्रा कवर्धा से रायपुर,दुर्ग,भिलाई,बिलासपुर,काँकेर और धमतरी से यात्रा करते हुए जाएगी जहाँ जाकर 1971 के युद्ब में भाग लेने वाले नायकों के घरों में ले जाकर उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करेगी।