नई दिल्ली। आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैl उन्हें कैदी संख्या N956 मिला हैl वह 20 अक्टूबर तक जेल में बंद रहेंगेl शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में 20 अक्टूबर तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में रहना होगाl उनकी मुश्किलें तब बढ़ गई, जब मुंबई की कोर्ट ने उन्हें उनकी जमानत की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया हैl इस बीच आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में अन्य कैदियों की तरह सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया हैl इसके चलते उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैl
आर्यन खान को जेल का खाना ही दिया जाएगाl वहीं उनके उनको मनीआर्डर के माध्यम से कुछ पैसे भेजे गए हैं ताकि वह पीने का पानी और खाने का कुछ सामान आवश्यकता पड़ने पर खरीद सकेंl इस बीच आर्यन खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल में N956 कैदी नंबर मिला हैl सुरक्षा कारणों के चलते आर्यन खान को मामले से जुड़े अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगाl
आर्यन खान की जमानत याचिका पर बुधवार और गुरुवार 2 दिन लंबी बहस चली हैl इसके बाद कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया हैl आर्यन खान की बेल का एनसीबी ने विरोध किया हैl एनसीबी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आर्यन खान लंबे समय से ड्रग्स ले रहे हैंl इसके अलावा उन्हें इस बात का पता था कि अरबाज मर्चेंट के पास ड्रग्स है.
वहीं आर्यन खान के पक्ष में दलील देते हुए वकील अमित देसाई ने कहा कि आर्यन खान के पास न तो ड्रग्स बरामद हुई है और ना ही वह ड्रग्स की ट्राफिकिंग करते हैंl इसके चलते उन्हें बेल दी जानी चाहिएl आर्यन खान को जमानत नहीं मिलने से शाहरुख खान और गौरी खान की मुश्किलें बढ़ गई हैl आर्यन खान के जेल जाने से बॉलीवुड में सन्नाटा फैला हुआ है.