जशपुर। ज़िले के सरधापाठ क्षेत्र में 4 पहाड़ी कोरवाओं की मौत के बाद जिला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में मेडिकल कैम्प लगवाने के साथ मिट्टी व पानी परीक्षण का निर्देश जारी किया है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पहाड़ी कोरवाओं की मौत पर सरकार ने न्यायिक जांच की मांग की है।
मामला है जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के सरधापाठ ग्राम पंचायत का जहां पकरीपाठ में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। जिसमें से एक पहाड़ी कोरवा की मौत उल्टी दस्त से होना बताया जा रहा है। एहतियातन जिला प्रशासन ने अलर्ट करते हुए गांव में विशेष मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है। जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल खुद गांव जाकर ग्रामीणों का हालचाल ले रहे हैं।