सरगुजा पुलिस नशे के खिलाफ तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. एक बार फिर पुलिस ने 220 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. जिसकी कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है. एक महिला समेत 3 तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने मुताबिक ‘नवा बिहान नशामुक्त अभियान’ के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. खालपारा पम्प हाउस के पास महिला मानमति सिंह (55 वर्ष) के कब्जे से एक लाख कीमती 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. झारखंड से ब्राउन शुगर लेकर सरगुजा पहुंचे प्रकाश गुप्ता (35 वर्ष) के पास से 1 लाख कीमती 10 ग्राम ब्राउन शुगर और सुनील प्रसाद (32 वर्ष) के पास से 20 लाख कीमती 200 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है।
इस तरह तीनों आरोपियों के पास से 22 लाख कीमती 220 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी सुनील प्रसाद पिछले 10 वर्षों से सासाराम बिहार से ब्राउन शुगर का खेप गढ़वा में लाकर अंबिकापुर और आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. आरोपी को काफी सक्रियता से घेराबंदी कर पहली बार पकड़ा गया है. स्थानीय आरोपी प्रकाश गुप्ता अभी 6 महीने पहले साढ़े 5 साल ब्राउन शुगर के केस में सजा काट कर जेल से निकला था.