नई दिल्ली: बीते दो सालों में कोरोना की वजह से देश ने कई नए शब्दों को जाना, तो कई नए अनुभव पहली बार लिया। इन दो सालों में दो बार लॉकडाउन का दर्द पूरे देश ने बर्दाश्त किया, लेकिन अब एक और बार उन दुर्दिनों का सामना देश नहीं करना चाहता। पर सच्चाई यह है कि इसके लिए खुद देश की जनता को सजग रहना होगा। वास्तविकता यह है कि देश की जनता उन बुरे दिनों के अनुभव को किनारे कर सामान्य दिनों की तरह बर्ताव करने लगी है, जबकि बार—बार चेताया जा रहा है कि कोरोना से पूरी तरह देश मुक्त नहीं हुआ है।
इस बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है कि देश में एक बार फिर पूर्ण लॉक डाउन लगाया जाएगा। साथ ही यह भी वायरल हुआ है कि दिवाली तक के लिए सभी ट्रेनों के पहिए जाम हो जाएंग। इस खबर की सच्चाई जानना भी जरूरी है। खबर किस हद तक पुष्ट है, इन खबरों पर एतबार किया जाना चाहिए या नहीं, पुष्टि जरुरी है। दरअसल, एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुये देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
क्या है दावे की सच्चाई?
वायरल हो रहे इस दावे को लेकर PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसके अलावा दिवाली तक देशभर में सभी ट्रेन सेवाएं भी बंद रहेंगी। उसने बताया कि ये दोनों दावें पूरी तरह फर्जी और झूठे हैं। और केंद्र सरकार ने ऐसा कोई भी एलान नहीं किया है।
दावा: #कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दिवाली तक देश में सभी ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी।#PIBFactCheck
▶️ये दावे #फ़र्ज़ी हैं।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/qN17v0MSbz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 11, 2021
फर्जी दावों से रहे सावधान
कोरोना को लेकर सही बात यह है कि देश में हालात नियंत्रण में हैं और सामान्य होने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। यदि इस तरह के मैसेज से आपका भी वास्ता होता है, तो सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह पूरी तरह फर्जी है। इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें। इसे किसी दूसरे व्यक्ति को आगे फॉरवर्ड भी नहीं करें।
फैक्ट चेक के लिए करें संपर्क
अगर आपको कोई सरकार से संबंधित समाचार के फर्जी होने का शक है, तो आप PIB फैक्ट चेक को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आप 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।