रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस की मैराथन बैठक हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए राज्य सभा सांसद और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बीती रात रायपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया के सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के छत्तीसगढ़ प्रवास और नए प्रस्ताव को लेकर पुनिया ने कहा कि फिलहाल इस तरह की कोई भी योजना नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की आदत में झूठ बोलना शामिल है। वे सच को झूठ और झूठ को सच साबित करने हमेशा आमादा रहते हैं।
दरअसल, राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की बात अब लंबित हो गई है। कुछ समय पहले तक यह चर्चा थी कि राहुल दो से तीन दिनों के प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। सीएम भूपेश बघेल उन्हें आमंत्रित कर आए थे, जिसके बाद कांग्रेस विधायकों का दल भी भी राहुल को न्योता देने गया था। लिहाजा चर्चाओं की वजह से उपजे सवाल पर मीडिया ने छग कांग्रेस प्रभारी पुनिया से जानने का प्रयास किया, जिस पर उन्होंने फिलहाल किसी तरह की योजना से इंकार कर दिया।
https://youtu.be/mMurpYjlBf8
वहीं आरएसएस के पुरोधाओं में से एक वीर सावरकर को लेकर इन दिनों माहौल गरमाया हुआ है। चर्चा इस बात की गर्म है कि महात्मा गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। इस बात को लेकर पुनिया से हुए सवाल पर उन्होंन भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ बोलना भाजपा की आदत में शामिल है। उन्होंने कहा कि झूठ को सच साबित करना और सच को झूठ कहना भाजपा को अच्छी तरह से आता है।