Viral News: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक कुत्ता जो ट्रैक्टर चला लेता है. जी हां, ऑस्ट्रेलिया का एक कुत्ता न सिर्फ ट्रैक्टर चला लेता है, बल्कि वह इतना ट्रेंड है कि भेड़ों को खेत में आने से रोक सकता है. सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही हो, लेकिन यह बात सौ टका सच है. इस कुत्ते ने बिना किसी की मदद से ट्रैक्टर चलाना भी सीख लिया है, जैसा कि इस तस्वीर में देखा जा सकता है.
‘द वंडरडॉग’ के नाम से भी जाना जाता डॉगी
स्टैफर्डशायर में जो (Zoe) नाम का जर्मन शेफर्ड एक टैलेंटेड कुत्ता है. जो न सिर्फ स्केटबोर्डिंग कर सकता है, बल्कि समुद्र में सर्फिंग भी आसानी से कर लेता है. जो (Zoe) के अंदर कई सारी प्रतिभाएं हैं, लेकिन उसका सबसे अच्छा काम ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में अपने मालिक ब्रायन रीचेल्ट की प्लांट नर्सरी में ट्रैक्टर की सवारी करना, वो भी बिना किसी मदद के. जो को ‘द वंडरडॉग’ के नाम से भी जाना जाता है. इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कुत्ते ने पिंक कलर का फ्रॉक और सनग्लास पहना हुआ है और ट्रैक्टर चला रहा है.
खेत में बिना किसी के मदद से चला लेता है ट्रैक्टर
डेली स्टार में छपी खबर के मुताबिक, जो ने अपने आगे के दोनों पैरों को ट्रैक्टर के स्टेयरिंग पर रखा है, जबकि पीछे वाले दो पैरों को बैठने वाली जगह पर बैलेंस बनाकर रखा है. वह अपने चारों तरफ इधर-उधर देखता भी है. ट्रैक्टर के ट्रॉली में सब्जियां रखी गई हैं, जिसे वह खेतों से ले जा रहा है.
‘जो’ के पास है इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट
वीडियो को पहली बार मार्च 2018 में फिल्माया गया था, लेकिन हाल ही में टिकटॉक पर पोस्ट किए जाने के बाद एक बार फिर से सामने आया है. ब्रायन द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन लिखा, ‘तो ट्रैक्टर पर मेरा काम करने का यह पहला अनुभव है और मैं इसे करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.’ ज़ो का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट और फ़ेसबुक पेज है, जहां ब्रायन उसके सभी मज़ेदार चीज़ों को शेयर करते रहते हैं. इसमें तैरना, स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग के भी शानदार वीडियो हैं.