रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दशहरा पर्व पर कहां रहेंगे, किन जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, इसका पूरा ब्यौरा जारी कर दिया गया है। सीएम बघेल के कार्यक्रमों की जो रुपरेखा आज के लिए तय की गई है, उसके मुताबिक वे आज तीन जगहों पर रावण वध कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले हैं। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े दशहरा मैदान डब्लूआरएस कॉलोनी में दशहरा उत्सव के लिए उन्होंने स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में डब्लूआरएस सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के द्वारा हर साल विशेष आयोजन किया जाता है। बीते दो सालों से कोरोना की वजह से बड़े स्तर पर कार्यक्रम नहीं हो रहे थे। इस बार भी सीमित संसाधनों का प्रयोग किया गया है, लिहाजा तीन साल पहले जिस तरह का आयोजन होता था, इस बार भी नहीं होगा, लेकिन बीते दो सालों की अपेक्षा, इस बार कुछ बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।
राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में भी दशहरा पर्व का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है, लेकिन संभावित परेशानियों को देखते हुए वहां पर भी आयोजन को विशालता नहीं दी जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आज के दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। राजधानी रायपुर के अलावा सीएम बघेल कुम्हारी और भिलाई—3 में आयोजित दशहरा उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं।