रायपुर। आज विजयादशर्मी के महापर्व पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (CGOA) के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेश के साथ ही देशभर के लोगों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस महापर्व पर उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा—अर्चना कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना करते हुए एक बड़ी अपील भी की है।
Read More : LATEST NEWS : विजयादशमी आज; जानिए कुछ खास बात, पीएम मोदी और सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं
आज का यह दिन कई मायनों से बेहद खास माना जाता है। CGOA महासचिव होरा ने कहा कि भगवान श्रीराम ने आज के दिन ना केवल रावण का वध कर जीत हासिल की थी, बल्कि संदेश दिया था कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो, और अच्छाई के पास भले ही संसाधनों की कमी हो, लेकिन एक अवसर आता है, जब शक्तिशाली बुराई को भी परास्त होना पड़ता है।
CGOA महासचिव होरा ने विजयादशमी पर्व पर छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता से अपील की है कि इस वक्त कोरोना जैसी बुराई हम पर हावी है, लेकिन यह तभी तक है, जब तक देश की जनता एकजुटता और संयम का परिचय नहीं देती है। यदि सतर्क रहते हुए संयमित जीवनशैली को अपना लेते हैं, तो कोरोना जैसी महामारी पर विजय पाई जा सकती है।
Read More : BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश कहां और कैसे मनाएंगे दशहरा, जानिए आज की पूरी दिनचर्या
CGOA महासचिव होरा ने कहा कि विगत दो सालों से इंसान डर—डर कर जीवन जी रहा है, बच्चों पर तीसरी लहर के प्रभाव को लेकर हर घर—परिवार के लोग सहमे हुए हैं, पर डरकर नहीं, बल्कि डटकर इसका मुकाबला करने की आवश्यकता है।