कोरोना महामारी के बीच डिजिटल टैलेंट की डिमांड काफी बढ़ी है. ऐसे में देश की आईटी कंपनियां बड़े पैमाने पर हायरिंग कर रही हैं. इनमें फ्रेशर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. चालू वित्त वर्ष (2021-22) में देश की चार बड़ी आईटी कंपनी TCS, Infosys, Wipro और HCL Technology एक लाख से ज्यादा फ्रेशर्स को हायर करेंगी. यह दावा चारों कंपनियों की तरफ से तिमाही रिजल्ट की घोषणा के साथ किया गया है.
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 35 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी. इस हायरिंग के बाद चालू वित्त वर्ष में उसकी कुल हायरिंग 78 हजार पर पहुंच जाएगी. पिछले छह महीने में कंपनी 43 हजार ग्रैजुएट को हायर कर चुकी है. सितंबर तिमाही में TCS का एट्रिशन रेट बढ़कर 11.9 फीसदी हो गया जो जून तिमाही में 8.6 फीसदी था. कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह बढ़ते एट्रिशन रेट को लेकर चिंतित है. माना जा रहा है कि अगली दो-तीन तिमाही में इसमें तेजी बनी रहेगी।
Infosys Hiring plan
इन्फोसिस हायरिंग की बात करें तो कंपनी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 45 हजार कॉलेज फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी. पहले कंपनी ने 35 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग का प्लान बनाया था. कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राव ने कहा कि वह बढ़ते एट्रिशन रेट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फ्रेशर्स की हायरिंग में इजाफा करने का फैसला किया है.
Wipro Hiring Plan
विप्रो की बात करें तो सितंबर तिमाही की रिजल्ट की घोषणा के साथ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Thierry Delaporte ने कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी ने 8100 ग्रैजुएट की हायरिंग कॉलेज से की है. उन्होंने कहा कि कंपनी अगले वित्त वर्ष में 25 हजार कॉलेज फ्रेशर्स की हायरिंग के बारे में प्लान बनाया है.
HCL Tech hiring
एचसीएल टेक्नोलॉजी की बात करें तो कंपनी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 20-22 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग करेगी. कंपनी अगले वित्त वर्ष वर्ष तक 30 हजार फ्रेशर्स को टीम में शामिल करने की तैयारी में जुटी हुई है.