OnePlus 9RT price in india: OnePlus 9RT को चीन में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अब भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है. यह कीमत 40-44 हजार रुपये से बीच होगी. इसका खुलासा एक टिपस्टर ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर किया है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अभी सिर्फ स्वदेश में वनप्लस 9आरटी को लॉन्च किया है, जबकि भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग बाकी है.
OnePlus 9RT को चीन में 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जा चुका है और उसके स्पेसिफिकेशन की भी ऑफियल रूप से जानकारी दे दी गई है. टिप्सटर योगेश बरार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दावा किया है कि OnePlus 9RT की भारत में कीमत 40-44 हजार रुपये होगी. हालांकि अभी जानकारी को कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है. आइये OnePlus 9RT के विस्तार से स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं.
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9RT चीन में दस्तक दे चुका है, जिसमें 6.62 इंच का E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120hz का है. कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया है.
OnePlus 9RT का प्रोसेसर व रैम
OnePlus 9RT के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 12 जीबी तक के रैम के साथ आता है. साथ ही इसमें 256 जीबी यूएफएस 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यह स्मार्टफोन 19067.44 MM2 स्पेस कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जो स्मार्टफोन को गेमिंग के दौरान ठंडा रखता है.
OnePlus 9RT का कैमरा सेटअप
OnePlus 9RT के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला सोनी IMX766 का सेंसर दिया गया है, साथ ही इसमें 6पी लेंस दिया गया है. दोनों ही ऑप्टीकल और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर दिया गया है.