ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद अध्यक्ष पद त्यागने वाले राहुल गांधी क्या दोबारा कांग्रेस की कमान संभालेंगे? कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) ने यह फैसला खुद राहुल गांधी पर छोड़ दिया है। काफी हो-हंगामे के बाद शनिवार को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा कि सभी की यही राय है, लेकिन फैसला वह खुद लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन चुनाव की प्रक्रिया अगले साल सितंबर में शुरू होगी। वहीं, सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं की मांग पर कहा कि इस पर विचार करेंगे।
अंबिका सोनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”हर कोई इस बात पर सहमत है कि वह (राहुल गांधी) बनेंगे (पार्टी अध्यक्ष) या नहीं, यह उन पर है। सभी ने यह इच्छा जाहिर की कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए।” बता दें, कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं और कपिल सिब्बल सहित कई नेता अस्थायी अध्यक्ष नहीं चुने जाने को लेकर असंतोष जाहिर कर चुके हैं। संगठन चुनाव को लेकर सोनिया गांधी को खत लिख चुके 23 नेताओं को G-23 कहा जाता है।
सोनिया गांधी ने आज इन नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि वह भले ही अंतरिम अध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी के लिए फुल टाइम काम कर रही हैं। अंबिका सोनी ने कहा, ”बैठक में G-23 का जिक्र नहीं किया गया। वे बैठक में मौजूद थे। कांग्रेस समूहों में नहीं बंटी है, हम सब एकजुट हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एकमत हैं और चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनें। प्रक्रिया (चुनाव की) सितंबर 2022 में शुरू होगी।”
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीडब्ल्यूसी बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि वह प्रस्ताव पर विचार करेंगे। राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचार धारा के स्तर पर स्पष्टता चाहिए। कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि चुनाव तक उन्हें अंतरिम अध्यक्ष बना दिया जाए।