आज सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बोरघाट के पास जबरदस्त सड़क हादसे में तीन राहगीरों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल किया गया है। घटना सोमवार तड़के की है, जब एक्सप्रेसवे पर सुबह—सुबह 6 गाड़ियां आपस में बुरी तरह टकरा गईं। जिन 6 गाड़ियों में टक्कर हुई हैं, उसमें 3 कार, एक प्राइवेट बस, एक टेम्पो और एक ट्रेलर शामिल हैं।
मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे की वजह से पुणे से मुंबई का सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस हादसे में कुल 3 लोगों की जान चली गई है। तीनों ही एक कार में सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस कार में तीन लोग सवार थे, वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में सीधे जा धंसी, उसके पीछे एक ट्रेलर चल रही थी, उसकी रफ्तार भी काफी ज्यादा थी और वह जाकर ट्रक में धंसी कार के पीछे जा धंसा, जिसकी वजह से कार पूरी तरह पिचक गई।
बताया जा रहा है कि कार के खड़े ट्रक में घुसने की वजह से सवार तीनों बुरी तरह जख्मी थे, और कार से निकलने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेलर कार के पीछे घुस गया, तो कार सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद कार को काटकर तीनों के शव को बाहर निकाला गया।