रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान कल रात जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में 87 लाख 37 हजार रूपये की लागत से स्थापित की गई हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधायकों ने युवोदय के वॉलिंटियर्स के साथ बॉलीबाल खेल में हाथ आज़माया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खेलों के प्रति रूझान इन तीन सालों में किसी से छिपा नहीं है। वे खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में किसी तरह से पीछे नहीं रहते। छत्तीसगढ़ के लोक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही वे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए भी हमेशा सजग रहते हैं। साथ ही वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाड़ी उस बुलंदी को छुएं, जिसे वे चाहते हैं। इससे ना केवल उनका, बल्कि पूरे अंचल का नाम देश के नक्शे पर चमकने लगेगा।
इस दौरान बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज एवं राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम,संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक कोंडागाँव मोहन मरकाम, हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी, विधायक दंतेवाडा श्रीमती देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।