दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले (200 Crore Extortion Case) में तीसरी बार भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश नहीं हुईं. आज यानी सोमवार को ईडी ने जैकलीन को इस मामले में एक के बाद एक कई समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अभिनेत्री ने आज फिर से इस पूछताछ में शामिल न होने का फैसला किया.
जैकलीन का यह कदम ये सवाल भी खड़े कर रहा है कि आखिर वह बार-बार ईडी की पूछताछ से बच क्यों रही हैं? पिछले चार दिनों में जैकलीन, शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को ईडी की पूछताछ स्किप कर चुकी हैं.
जैकलीन का ईडी से पूछताछ स्थगित करने का निवेदन
आपको बता दें कि शुक्रवार को जैकलीन ने अधिकारियों से विन्नती की थी कि वह उनकी पूछताछ को अगले महीने यानी नवंबर के पहले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दें. हालांकि, अधिकारियों को अर्जेंट बेसिस पर जैकलीन से पूछताछ करनी है, जिसके चलते उनके निवेदन को स्वीकार नहीं किया गया और उन्होंने सोमवार को हाजिरी लगाने के लिए समन जारी किया गया.
इस रंगदारी के मामले में जैकलीन के ट्रांजेक्शन और सुकेश के साथ उनकी सहभागिता, ईडी की जांच के घेरे में है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि रंगदारी मामले की जांच के दौरान जांचकर्ताओं को जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश के बीच कथित कनेक्शन के बारे में पता चला. ईडी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज के बीच कोई वित्तीय लेनदेन हुआ था.
ईडी इस मामले में जैकलीन से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अपने पहले बयान में जैकलीन ने जांचकर्ताओं से कहा था कि वह भी इस रंगदारी मामले में विक्टिम हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. हालांकि, ईडी को जैकलीन से फिर किन्हीं मसलों पर पूछताछ करनी है, जिसके चलते ईडी एक्ट्रेस को तीन बार समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कह चुकी है. अब देखना होगा कि ईडी, जैकलीन द्वारा आज भी पेश न होने पर क्या एक्शन लेता है.