SBI PO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद होने वाली है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इन पदों पर आवेदन नहीं कर पाए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी (SBI PO Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 2056 पदों पर भर्तियां होंगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ (Probationary Officers) के पद पर आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से जारी है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया है. प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर जारी इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन नवंबर या दिसंबर महीने में किया जाएगा. प्रीलिम्स में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा.
ऐसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर दिए Current Opening लिंक पर क्लिक करें.
- अब RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2021-22/18 के लिंक पर क्लिक करें.
- इसमें Click here for New Registration दिए ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- इसमें प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें.
अप्लाई करने के लिए क्या है आवेदन फीस
अगर आप एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन फीस भरनी होगी. जनरल, OBC और EWS के लिए 750 रुपए फीस देनी होगी और एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं है.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
एसबीआई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स, मेन्स, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स में दी गई परफॉर्मेंस के आधार पर ही मेन्स में बुलाया जाएगा. मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा.
योग्यताएं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए. इसमें अपीयरिंग वाले उम्मीदवार की आवेदन के पात्र हैं. वैकेंसी की नोटिफिकेशन के माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
आयु सीमा
मिशनरी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नियमों के तहत आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.