रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक अंतागढ़ देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर डिगेंद्र कुमार पटेल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मूलत: गरियाबंद के छूरा ब्लॉक का निवासी अंतागढ़ में देशी शराब दुकान का सुपरवाइजर था और किराए का मकान लेकर अपनी नौकरी कर रहा था। मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है, ना ही मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
दोस्तो को भेजी सेल्फी
इस सनसनीखेज मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक डिगेंद्र ने अपने दोस्तों को अपनी सेल्फी भेजी है। वह फंदा पहले ही फंसा रखा था, जिसका एक सिरा अपने गले में डाल रखा था। इसके बाद इसी हाल में उसने सेल्फी ली और अपने दोस्तों को भेजने के बाद उस फंदे पर लटक गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
परेशान चल रहा था
इस मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक मृतक डिगेंन्द्र कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। उसकी परेशानी की वजह शराब दुकान का पैसा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उसकी सुपरवाइजरी का एक सेल्समेन शराब दुकान का पैसा लेकर फरार हो गया। इसका ठिकरा डिगेन्द्र पर फूटा और उसे हर्जाना भरना पड़ रहा था, जिसकी वजह से वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था।
गार्ड को बुलाकर दे दी चाबी
खुदकुशी करने से पहले डिगेन्द्र पटेल ने सुबह 9 बजे दुकान ना जाकर फोन कर गार्ड को बुलाया और उसे चाबी देकर दुकान खोलने कहा। तब गार्ड को भी इस बात की भनक नहीं थी कि उसके बाद क्या होने वाला है।