रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की आशंकाओं की वजह से ऑफलाइन कक्षाओं को बंद रखा गया था। दूसरी लहर को बीते अब करीब दो माह से ज्यादा वक्त हो चुका है, वहीं अब तीसरी लहर की संभावनाएं भी क्षीण होती जा रही हैं, लिहाजा पालकों का मत है कि बच्चों को ऑफलाइन शिक्षा मिलनी चाहिए। लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक अब भी, जबकि शासन ने पहले ही ऑफलाइन क्लासेस लगाए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है, ऑनलाइन क्लास ही चला रहे हैं, जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा कमजोर हो रही हैं
इस मामले को लेकर पालकों ने जब जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की, तो जिला रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने जिले में संचालित हो रहे सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही तत्काल प्रभाव से स्कूलों को खोले जाने निर्देशित किया है।
प्रशासनिक निर्देश की मानें तो अब कक्षा पहली से 12वीं तक ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हो सकेंगी। इस आशय की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दी है, 50 प्रतिशत उपस्थिति में कक्षाएं लगेगी। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी दिशा—निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।