देश में अपराधिक घटनाओं में कैसे इजाफा हो रहा है, इसका कोई ओर—छोर नहीं है। ताजा मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है। यहां पर एक कार चालक ने एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल को कार की बोनट पर टांगकर करीब 800 मीटर तक घसीट दिया। पीछे चल रहे एक बाइक सहचालक ने पूरी वारदात का वीडियो कैप्चर कर लिया था, जिसके आधार पर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामला तीन दिन पहले शनिवार का है। पुणे के मुंडवा पुलिस थाना में पदस्थ कॉन्स्टेबल शेषराव जयभाव दोपहर में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान हड़पसर का रहने वाला प्रशांत श्रीधर कांतावर (43) अपनी कार को तेजी से भगाते हुए नजर आया। उसे देख काॅन्स्टेबल शेषराव ने हाथ देकर उसे रोकना चाहा। श्रीधर ने कार तो रोक दी, लेकिन कॉन्स्टेबल को देख कहा, ‘एक भी कॉन्स्टेबल ढंग का नहीं है, सभी यहां पैसे लेने के लिए खड़े हैं।’
चालान काटा, तो आपा खो बैठा
कॉन्स्टेबल शेषराव ने कार चालक से पेपर मांगे, लेकिन कार चालक ने नहीं दिखाया। तब कॉन्स्टेबल ने 400 रुपए का चालान काट दिया। इससे पहले कि कॉन्स्टेबल चालान ले पाता कार चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा ली। उसे ऐसा करता देख कॉन्स्टेबल कार के आगे खड़ा हो गया। आरोप है कि इतने पर भी कार चालक नहीं रुका और उसने कॉन्स्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश की। लिहाजा जान बचाने के लिए कॉन्स्टेबल ने कार के बोनट पर छलांग लगा दी। कार चालक ने इसी स्थिति में कॉन्स्टेबल को तकरीबन 800 मीटर तक घसीटा। बाद में कॉन्स्टेबल कार से गिर गया और कार चालक कार लेकर फरार हो गया।