रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा एक्टिव मुख्यमंत्री का ताज भी सीएम बघेल के सिर बंधा है। इस पर मीडिया ने जब सीएम बघेल से उनकी राय जानने की कोशिश, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के लोगों को जाता है। सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार जो काम कर रही है, उसमें मंत्रियों, अफसरों, कर्मचारियों और संगठन के कार्यकर्ताओं का योगदान है, जिसके चलते ही यह संभव हो पाया है।
न्याय करना सरकार का दायित्व
सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता, चाहे किसान हों, मजदूर हों, कर्मचारी हों या फिर आम जनता, सरकार का फैसला हर किसी के हक को ध्यान में रखकर होगा। प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की असुविधा ना हो, यह देखना ही सरकार का काम है। उनके साथ न्याय करना सरकार का दायित्व है, जिसका निर्वहन उनकी सरकार कर रही है।
भाजपा पर तंज कसते हुए कहा
इस दौरान श्रीनगर में मजदूरों के फंसे होने की जानकारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मजदूरों को हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा आरएसएस के राजनीतिक बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं बचा है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास धर्मांतरण और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने, उसे हवा देने का काम ही शेष रह गया है, जिसकी आड़ लेकर राजनीति कर रहे हैं।
https://youtu.be/pVaSzRxvjf0
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में जनता को बेहतर तरीके से पता है कि उन्हें किसका साथ देना है, और उनका साथ कांग्रेस को मिल रहा है। आज प्रदेश में युवाओं को, महिलाओं को हर दृष्टिकोण से प्राथमिकता दी जा रही है, जिसकी वजह से भाजपा बौखलाई हुई है।