गरियाबंद- देवभोग बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के बीच डाक विभाग की बीमा योजना में सवा 4 करोड़ का व्यवसाय देने वाले देवभोग के एजेंट शिवलाल निषाद के नाम पर विभाग ने डाक टिकट जारी कर उन्हें 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया है । शिवलाल निषाद ने डाक विभाग के गिरते बिजनेस को रोकने का बीड़ा उठाया और उन्होंने भारत सरकार के इस विश्वसनीय उपक्रम की योजनाओं की खासियत को गांव – गांव पहुंचाने दिन भर 6 घंटे की कड़ी मेहनत कर रोजाना 5 गांव विजिट का लक्ष्य रखा । फेल लिंक के कारण प्रीमियम समय पर पटाने वे पड़ोसी राज्य ओडिशा के धर्मगढ़ डाकघर जाते थे तथा वहां के पोर्टल से शासन को राशि भेजकर उन्होंने सफलतम बिजनेस किया । परिणामस्वरूप अपने इस संघर्षशील एजेंट के सम्मान में डाक विभाग ने टिकट जारी किया है । भारत सरकार संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने देवभोग निवासी डाक बीमा एजेंट शिवलाल निषाद पर 12 अक्टूबर को डाक टिकट जारी किया है ।
शिवलाल ने पिछले वित्तीय वर्ष में डाक बीमा योजना के तहत 210 लोगों का बीमा कर 4 करोड़ 21 लाख 10 हजार का व्यवसाय डाक विभाग को दिया है । रायपुर संभाग में मौजूद 500 एजेंटों में शिवलाल दूसरे स्थान पर थे , उन्हें 12 अक्टूबर को पोस्टमास्टर जनरल रायपुर परिमंडल द्वारा 15 हजार नगद व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया है । 5 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय देने वाली माना बस्ती निवासी बीमा एजेंट शिखा बोस प्रथम स्थान पर है । शिखा के नाम पर भी डाक टिकट जारी किया गया है ।
डाक बीमा करना किसी चुनौती से कम नहीं
डाक विभाग की सारी योजनाएं ऑनलाइन पोर्टल से संचालित हैं । पिछले 3 वर्षों से बीएसएनएल नेटवर्क नियमित नहीं है , जिसके कारण अक्सर डाक विभाग के दफ्तर में लिंक फेल का बोर्ड लगाना पड़ता है । गोहरापदर उपडाकघर में अधिकतर नेटवर्क बंद होने से सारा काम ठप्प रहता है , जिसके कारण बीमा योजना का प्रीमियम समय पर भरने में ग्राहकों को दिक्कत होती है । देवभोग उपडाकघर के पोस्टमास्टर प्रशांत चौधरी भी मानते हैं कि नेटवर्क समस्या के चलते डाक विभाग का बिजनेस देवभोग में प्रभावित हुआ है । विषम परिस्थितियों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन के लिए शिवलाल की तारीफ कर उसकी हौसला अफजाई की है ।