बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में बड़े स्तर की सर्जरी का आदेश जारी हुआ है। बिलासपुर सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी सामने आने के बाद यह बड़ा फैसला लेते हुए सिम्स के डीन की जिम्मेदारी डॉ.के.के. सहारे को सौंप दी गई है। इनके अलावा भी सिम्स में पदस्थ तीन चिकित्सकों का तबादला आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज सिम्स के डीन का तबादला आदेश जारी किया है। प्रभारी अधिष्ठाता, छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स, बिलासपुर डॉ. तृप्ति नागरिया को संचालक सह प्रध्यापक, पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर ट्रांसफर किया है। वहीं सिम्स के संचालक सह प्रध्यापक डॉ. बी.पी.सिंह को संचालक सह प्राध्यापक, स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर स्थानांतरित किया गया है।
डॉ. नीरज शेंडे प्राध्यापक एवं जनरल सर्जरी विभाग को प्रभारी संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स का प्रभार दिया गया है। डॉ. के. के. सहारे संचालक सह प्रध्यापक, पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर से प्रभारी अधिष्ठाता, छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स ट्रांसफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सिम्स में लंबे समय से चल रहे गड़बड़ियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण का निर्णय लिया है।