बदायूं। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव सैदपुर में नदौरी पुलिया के पास ट्रक और ईको कार में भिड़ंत हो गई। इसमें दुल्हन, दूल्हा के पिता और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा समेत छह रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पाकर शादी वाले घर में कोहराम मच गया। घर के बाहर मुहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई।
विदाई करा कर लौट रहा था परिवार
शहर के बाबा कालोनी निवासी मान सिंह ने अपने पुत्र पुष्पेंद्र का विवाह दबतोरी में तय किया था। मंगलवार सुबह करीब 50 लोग बारात लेकर दबतोरी गए थे। वहां शादी की रस्में पूरी करने के बाद शाम को दो ईको कार से सभी लोग लौट रहे थे। दूल्हे की कार जब वजीरगंज के सैदपुर गांव पर मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाइवे पर नदौरी पुलिया के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने पेड़ से टक्कर बचाने के चलते अचानक ट्रक कार की तरफ मोड़ दिया। जिससे कार और ट्रक दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार चालक कादरचौक थना क्षेत्र के गांव सरकी निवासी शनी पुत्र चंद्रकेतु, दुल्हन लज्जवती व दूल्हे के पिता मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा पुष्पेंद्र, रोशनलाल, अशोक, बाबूराम व दो बच्चे भोले और कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए।
घर में पसरा मातम
हादसा देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले घायलों को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। जहां से उन सभी को बरेली रेफर कर दिया गया है। वहीं तीनों मृतकों के शव को भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर हादसे की जानकारी के बाद मानसिंह के घर पर स्वजन का रो रो कर बुरा हाल था। जिस घर में नई दुल्हन के इंतजार में बधाई गीत बज रहे थे वहां मातमी शोर सुनाई देने लगा। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्वजन और रिश्तेदार जिला अस्पताल भी पहुंच गए।